जहानाबाद, दिसम्बर 31 -- अरवल निज संवाददाता। जदयू अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष रंजन रजवार के आकस्मिक निधन पर पार्टी जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार उनके पैतृक गांव शंकर बिगहा पहूचे और परिजनों से मिलकर अपनी गहरी संवेदना जताई। आर्थिक सहयोग की राशि भी जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार के द्वारा दी गई। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे परिवार के साथ पार्टी परिवार खड़ा है। कहीं पर कोई परेशानी या दिक्कत हो तो हमें बताएं। हम आपके सभी परेशानी को दूर करेंगे। पुरे परिवार को दिक्कत परेशानी नहीं होने देंगे। इस मौके पर साथ में जिला महासचिव सुनील सिंह, सन्नी कुमार, नकुल जी एवं पंचायत अध्यक्ष बलीराम कुमार सहित जदयू के दर्जनों नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...