मुंगेर, जनवरी 23 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जनता दल (यू) अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को बेकापुर स्थित जिला कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 24 जनवरी को भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती जिला मुख्यालय में मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल ने बताया कि, 24 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे सोझी घाट स्थित मंगल मूर्ति पैलेस परिसर में जिला जदयू द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश से पार्टी के सचेतक सह विधायक मंजीत सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव सह विधान परिषद सदस्य आफाक अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि, भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर न केवल बिहार बल्कि पूरे देश में शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के मसीहा र...