गुमला, दिसम्बर 31 -- पालकोट, प्रतिनिधि। पालकोट प्रखंड के पेटसेरा गांव में बुधवार को पुस जतरा मेला समिति और नव युवक संघ कोयंजाली,पेटसेराव डुमरटोली के तत्वावधान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख सोनी लकड़ा और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद प्रतिनिधि राम अवध साहू,पूर्व सांसद प्रतिनिधि सूरज देव सिंह, मुखिया पुनम एक्का और विंदेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद कलाकारों ने फिल्मी,ठेठ,नागपुरी,आधुनिक और भोजपुरी गीतों पर घंटों तक समां बांधा। डांसर कलाकारों ने आधुनिक और भोजपुरी गीतों के धुन पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में दर्शकों ने न केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लिया, बल्कि मेले में लगाई गई खेल-खिलौने, श्रृंगार सामग्री और विभ...