अररिया, दिसम्बर 18 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि गुरूवार की सुबह कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के हरिरा पंचायत के गोसनगर में दो किशोरों की मौत से उनके परिजन सदमे में हैं। खासकर दोनो की मां बदहवास हैं। दोनो मृतक एक ही गांव व एक ही वार्ड का रहने वाला था। दोनो पहुंसी पंचायत के बलचंदा वार्ड सात का रहने वाला था। 14 वर्षीय जतन कुमार यादव पहुंसी पंचायत के बलचंदा वार्ड संख्या 7 निवासी परमानन्द यादव का बेटा था जबकि 12 वर्षीय दिलखुश इसी वार्ड के मो सोहराब का लाडला था। गुरूवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दो का शव गांव पहुंचा, एक बार फिर गांव में कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातम पसर गया है। परिजनों व रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल था। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि जतन और दिलखुश में गहरी दोस्ती थी। दोनों हमेशा एक साथ ही रहता था। कहीं आना...