अलीगढ़, अक्टूबर 4 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा टप्पल में अग्रिम त्यौहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे अभियान के तहत टप्पल थाना पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से कस्बा टप्पल के घनी आबादी क्षेत्र में भण्डारण किये करीब 25 कुन्तल अवैध आतिशबाजी बरामद हुए है। बरामदगी के आधार पर फरार अभियुक्त परविन्दर की दुकान प्रिन्स बुक डिपो पुत्र नामालूम निवासी कस्बा व थाना टप्पल के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। टप्पल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार को थाना पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि टप्पल स्थित मौहल्ला हौली चौक से करीब 30 मीटर की दूरी पर प्रिन्स बुक डिपो की दुकान के अंदर अवैध आतिशबाजी का स्टॉक कर बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मोहल्ला होली चौक स्थित दुकान जहां अवैध रूप से पटाखों का भन्डारण कर रखा था पर पहुंचे ...