अलीगढ़, सितम्बर 13 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल के गांव नूरपुर स्थित एक फार्म हाउस पर बीती रात्रि चोरो ने खिड़की तोड़कर फार्म हाउस से नगदी व सामान चोरी किया। फार्म हाउस के कर्मचारी दिलीप सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी इंद्रानगर, लखनऊ हाल निवासी फार्म हाउस नूरपुर रोड टप्पल ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि टप्पल के नूरपुर रोड के कच्चे रास्ते पर दूध की डेयरी से बूचा वाले कुआ के निकट फार्म हाउस पर वह, रहता है। बीती रात्रि को करीब 12-01 बजे कुछ अज्ञात चोरो ने फार्म हाउस के दो कमरों व टॉयलेट व मुख्य द्वार की खिड़की का ताला तोड़कर फार्म हाउस में रखें तीन बैग से उसके दस्तावेज/कागजात सहित करीब Rs.2500 की नगदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। जब वह सुबह करीब पांच बजे सोकर उठा व कमरों, टॉयलेट की खिड़की टूटी हुई देखीं तो चोरी के सामान का पता चला। ...