प्रयागराज, अगस्त 29 -- प्रयागराज। एसआरएन अस्पताल के आर्थो विभाग में डॉक्टरों ने जटिल ऑपरेशन करके एक बच्चे के जन्म से विकृत हाथ को सीधा करने में काययाबी हासिल की। छह वर्षीय अभिनव कुशवाहा के हाथ में जन्मजात विकृति थी। इसमें अग्रबाहु (फोरआर्म) की दो मुख्य हड्डियां रेडियस और अल्ना आपस में जुड़ गयी थीं, जिससे हाथ को घुमाना और सामान्य कार्य करना मुश्किल था। इससे वह खाने, लिखने और रोजमर्रा के कार्य भी सही से नहीं कर पता था। हड़्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद कुमार के निर्देशन में टीम ने बॉयड अप्रोच के जरिए ऑस्टियोक्लासिस तकनीक अपनाकर सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बच्चे की प्रोनेशन डिफॉर्मिटी पूरी तरह से ठीक हो गई। डॉक्टरों की टीम में डॉ. सैफ, डॉ. कुलदीप व एनेस्थीसिया विभाग से एसो. प्रोफेसर वैभव सिंह और डॉ.शुभी शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...