मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- कुण्डवा चैनपुर ,निसं। कुण्डवा चैनपुर पुलिस ने शनिवार रात थाना क्षेत्र के जटवलिया गांव के समीप से एक अपराधी को पिस्टल व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ढ़ाका थाना क्षेत्र के यादवपुर बखरी का शैलेश कुमार है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शनिवार संध्या सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के जटवलिया में कुछ अपराधी किसी अपराधिक योजना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शैलेश व उसके साथी सुनसान जगहों पर पिस्टल का भय दिखाकर यात्रियों से पैसा लूटपाट करते थे। थानाध्यक्ष ने पुअनि सुबोध कुमार के साथ एक टीम बनाकर अपराधियों की धर पकड़ के लिए योजना बनाई। छापेमारी कर एक अपराधी शैलेश को गिरफ्तार कर लिया गया। यह मामालों में वांछित है। गिरफ्तार शैलेश पर कुण्डवा चैनपुर के अलावा ढ़ाका व चिरैया थाना ...