पीलीभीत, सितम्बर 18 -- पूरनपुर। हरिपुर रेंज के गांव जटपुरा के रहने वाले गांव मन्नू शाह पुत्र महताब शाह बकरी पालक है। बुधवार को मन्नू शाह का बेटा उवेश गांव के पूर्व में राजा बेटा के बाग के पास बकरिया चरा रहा था। इस दौरान खेत से निकले तेंदुए ने बकरियों पर हमला कर दिया। इससे उवेश घबरा गया। तेंदुए ने दो बकरियों को मौत के घाट उतार दिया। एक बकरी को तेंदुआ खेतों में उठा ले गया। उवेश ने गांव पहुंचकर जानकारी दी। सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। जानकारी लगते ही वन विभाग की टीम भी गांव में पहुंची। रेंजर शहीर खान ने बताया कि सूचना पर टीम भेजी गई। मौके पर तेंदुए के पगचिह्न मिले है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...