नई दिल्ली, जनवरी 24 -- सुप्रीम कोर्ट के जज उज्जल भुइयां ने शनिवार को यहां कहा कि जज का ट्रांसफर न्यायपालिका का आंतरिक मामला है और इस प्रक्रिया में सरकार की कोई भूमिका नहीं है। जस्टिस भुइयां ने आईएलएस लॉ कॉलेज में जी. वी. पंडित स्मृति व्याख्यान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता 'अपरिवर्तनीय' है। जस्टिस भुइयां ने कहा कि जज का तबादला हमेशा न्याय के बेहतर प्रशासन के लिए होता है। यह न्यायपालिका का आंतरिक मामला है। इसमें सरकार का कोई दखल नहीं हो सकता। उन्होंने आगे कहा कि नियमों के अनुसार, जज के तबादलों और नियुक्तियों में केंद्र का कोई दखल नहीं हो सकता। वह यह नहीं कह सकता कि फलां जज का तबादला होना चाहिए या नहीं, या यदि तबादला हो तो फलां हाईकोर्ट में हो। जस्टिस भुइयां ने आगे कहा कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता संविधान की एक मू...