सुल्तानपुर, जून 13 -- सुलतानपुर। जिला जज व अन्य जजों के आवासों पर बनाए गए बाउंड्रीवाल पर सुरक्षा की दृष्टि स लोहे के एंगिल लगाए गए हैं, रात के अंधेरे में इन एंगिलों को काटकर चुराने का मामला सामने आया। चोरों ने बीते बुधवार की रात इस घटना को अंजाम दिया था। चूंकि मामला जुडिशियरी से जुड़ा होने के कारण विभाग में हड़कंप मच गया था। ऐसे में पुलिस ने आनन फानन में तीन मुल्जिम को मय एंबल के गिरफ्तार की। घटना की जानकारी होने पर उच्चाधिकारियों ने नाराजगी जताई, इस पर सीताकुंड चौकी प्रभारी श्रीकृष्ण शुक्ल ने 12 जून यानी गुरुवार को घटना का संज्ञान लेकर खुद से कोतवाली में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराए। गभड़िया चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार यादव को मामले की जांच सौंपी गई। मामला जजों की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के कुछ ही घंटों ...