बदायूं, जनवरी 15 -- बदायूं। न्यायालय के आदेश पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी, धोखाधड़ी और धमकी के मामले में पांच लोगों के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर अलग-अलग चरणों में रकम वसूली गई, फर्जी पहचान का सहारा लिया गया और बाद में पैसे लौटाने से इनकार करते हुए गंभीर धमकियां दी गईं। बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बमेड गांव के रहने वाले विपिन कुमार पुत्र ज्ञान सिंह ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह वर्ष 2015 में बीए करने के बाद बेरोजगार था। उसी दौरान उसके फूफा विजेंद्र सिंह निवासी न्योली भटानी बिसौली के माध्यम से बदायूं न्यायालय में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जीतपाल पुत्र प्रेमपाल से संपर्क हुआ। आरोप है कि जजी में चतुर्थ श्...