विकासनगर, सितम्बर 16 -- देहरादून से किराए की स्कूटी पर चकराता घूमने जा रहे एक युवक के सिर पर जजरेड़ के पास पहाड़ी से अचानक पत्थर गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने उसे इलाज के लिए सीएससी सहिया पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक देहरादून में सीडीएस की तैयारी कर रहा था। थानाध्यक्ष कालसी दीपक धारीवाल ने बताया कि सरकारी अस्पताल साहिया से उन्हें 22 वर्षीय विनय पुत्र बलवीर, निवासी जोधेवाला, सुंदर नगर लुधियाना पंजाब का डेथ मेमो प्राप्त हुआ। डेथ मेमो की जांच पर जब पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची तो वहां पर मृतक विनय के दोस्त मौजूद मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह किराए की स्कूटी और बाइक लेकर चकराता घूमने जा रहे थे। जजरेड में पहाड़ी से आया पत्...