मोतिहारी, दिसम्बर 22 -- मोतिहारी, निसं। जिले में जघन्य अपराध को अंजाम देनेवाले 100 अपराधियों पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने इनाम की घोषणा की है। इसमें हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट, रंगदारी, भू-माफिया, शराब तस्करों पर इनाम घोषित की गई है। अपराधियों पर इनाम की घोषणा के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बेतिया रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय को सूची भेजी गई थी। इसके आधार पर डीआईजी ने सूची का अनुमोदन किया है। इसके आधार पर अपराधियों पर इनाम की घोषणा करते हुए गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है। जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार की देर रात दी। उन्होंने बताया कि इनाम की घोषणा जिन फरार अपराधियों पर की गई है वे 10 दिनों के अंदन न्यायालय में आत्मसमपर्ण करें। आत्मसमर्पण नहीं करने पर न्यायालय से आदेश प्राप्त कर अपराधियों के घरों की कुर्की की जाएगी। इसके लिए एसपी ने अपरा...