संतकबीरनगर, अगस्त 26 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में खाकी को देखकर सहम जाने की बजाय फ्रेंडली पुलिसिंग पर जहां जोर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर गंभीर प्रवृत्ति के अपराध की झूठी सूचनाएं देने की मनोवृत्ति भी लोगों में तेजी से बढ़ रही है। यह हम नहीं कह रहे हैं। पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज महज 365 दिनों में 363 घटनात्मक सूचनाएं फर्जी निकली है। यानि आमजन में फर्जी सूचना देने का कोई भय नहीं है। जबकि यूपी 112 की सूचना पर तत्काल हल्का इंचार्ज से लेकर उच्च पुलिस अधिकारी तक पहुंचते देखे जाते हैं। अभी हाल में कोतवाली, मेंहदावल और महुली में आईं लूट तीन सूचनाएं फर्जी मिली थी। ऐसा माना जा रहा है कि फर्जी सूचना देने वालों पर कार्रवाई न होने से यह मनोवृत्ति बढ़ रही है। यूपी 112 को आमजन की मदद के लिए सुगम और प्रभावी बनाए जाने पर जोर दिया जा ...