नई दिल्ली, जुलाई 10 -- वायुसेना का एक लड़ाकू विमान बुधवार को राजस्थान के चुरू जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था, जिस कारण उसमें एक पायलट और एक प्रशिक्षु पायलट मौजूद थे। वायुसेना के प्रवक्ता ने कहा कि हादसे में दोनों पायलट की मौत हो गई है। वायुसेना ने सोशल मीडिया साइट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि दुर्घटना का पता लगाने के लिए कोर्ट आफ इनक्वारी के आदेश दिए गए हैं। इस रिपोर्ट में जानें इस प्लेन कैश पर क्या है विशेषज्ञों की राय... विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि जगुआर बेहद सुरक्षित लड़ाकू विमान है, जिसे वायुसेना 1979 से इस्तेमाल कर रही है। विशेषज्ञों ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में क्या गड़बड़ी हुई यह 'कोर्ट आफ इनक्वारी' से ही पता चलेगा। एक वरिष्ठ वायुसेना अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि...