खगडि़या, सितम्बर 12 -- चौथम। एक प्रतिनिधि बीते आठ वर्षों से एनएच 107 के चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, लेकिन आज तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। आज भी कई जगहों पर सड़क का निर्माण कार्य को निर्माण कंपनी द्वारा छोड़ दिया गया है। जिससे आवागमन करने वाले वाहन चालकों और यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर के बाइक सवार को और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल में वर्ष 2018 में ही सड़क के चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया गया था। लेकिन आज तक सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया है। बताया जाता है कि लगभग 1400 करोड़ की लागत से महेशखूंट से लेकर मधेपुरा के रास्ते पूर्णिया तक एनएच 107 सड़क है। जिसकी लंबाई करीब 177 किलोमीटर है। इस सड़क में कई पुल का भी निर्माण हुआ है। कई जगहों पर पुल का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है। जहां सड़क के जानलेवा गड्...