सीतापुर, नवम्बर 6 -- बहादुरगंज। कार्तिक मास की पूर्णिमा के उपलक्ष्य में नवदुर्गा जागरण समिति की ओर से आयोजित जागरण तथा भजन संध्या में कलाकारों ने भजनों व गीतों की शानदार प्रस्तुतियां दीं। अलसुबह तक चले जगराते में श्रद्धालु थिरकते नजर आए। मां कालिका देवी मंदिर परिसर में जगराते का शुभारंभ पारस नाथ मौर्य ने मां जगदम्बे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ नंद किशोर मौर्य ने मां जगदंबे गणेश भगवान के गीत जय जय गणपति जय गणनायक सब की सुनती है मां शेरावाली आदि गीतों से लोगों को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में ननकू सिंह, उदयभान सिंह, पवन कुमार सिंह, जगजीवन मौर्य, नंद किशोर मौर्य, रामदास मौर्य, भोलानाथ मौर्य, मंदिर के वरिष्ठ पुजारी राम किशोर तिवारी ने गणेश चालीसा सुंदरकांड पाठ सहित मां जगदंबे के तथा बजरंगबली के अनेक गी...