रांची, अगस्त 16 -- झारखंड के रांची निवासी एक शख्स ने शनिवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पर चढ़ने की कोशिश की। बताया जाता है कि पंचम महोत नाम का शख्स 12वीं शताब्दी के इस मंदिर के दक्षिणी हिस्से में लगभग 5 से 7 फुट ऊपर तक चढ़ चुका था। इसी दौरान जगन्नाथ मंदिर पुलिस (जेटीपी) के जवानों ने उसे देख लिया।पूछताछ जारी पुलिस ने उसे रोक और बाद में हिरासत में लिया। फिलहाल सिंहद्वार पुलिस स्टेशन में उससे पूछताछ की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, शख्स मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है।हाल ही में हुई थी ये घटनाएं मंदिर पर अज्ञात शख्स के चढ़ने की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे कुछ दिन ही पहले ओडिशा के गंजम जिले का एक शख्स मंदिर पर चढ़ गया था। इसके चलते सुरक्षा संबंधी चिंताएं पैदा हो गई थीं। यही नहीं 13 अगस्त को एक ...