रांची, सितम्बर 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। एचईसी जगन्नाथपुर स्थित श्री जगन्नाथपुर मंदिर परिसर के सुंदरीकरण कार्य का सोमवार को शिलान्यास हुआ। नगर विकास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार की पहल पर यह कार्य शुरू किया जा रहा है। उद्देश्य मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करना और श्रद्धालुओं के लिए बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाना है। इसपर 3.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे। खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने सुंदरीकरण कार्य की आधारशिला रखते हुए कहा कि इस कार्य से श्रद्धालुओं को पूजा और दर्शन के लिए आने में काफी सुविधा होगी। विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर सिंह, अरुण कुमार, धुर्वा प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रंजन यादव, पिकलू चटर्जी, राजकिशोर प्रसाद, करमू सिंह, प्रकाश कुमार, संजय चौबे, पंकज सिंह, राजेश यादव, वार्ड 37 के अध्यक्ष बजरंग महली, राहुल तिवारी,...