घाटशिला, जनवरी 19 -- घाटशिला‌,संवाददाता। प्रखंड के जगन्नाथपुर ग्रामीण स्टेडियम का सोमवार को विधायक सोमेश चन्द्र सोरेन ने निरीक्षण किया। उल्लेखनीय यह है कि यह ग्रामीण स्टेडियम जर्जर हालत में है। इसका निर्माण 2008 में किया गया था। वर्तमान में स्टेडियम की हालात काफी जर्जर है। इस जर्जर हालत को देखते हुए विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने विधायक निधि से जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण करने के लिए विधायक निधि से राशि को पारित किया है। जर्जर स्टेडियम को अविलंब ठीक-ठाक करने के लिए ग्रामीणों का सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके पर विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि ग्रामीण खिलाड़ियों के लिए इस स्टेडियम का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। जिससे स्थानीय खिलाड़ी इसका पूर्ण रूप से लाभ ले सके। राज्य सरकार के खेल नीति के अनुसार पंचायत एवं प्रखंड स्तर के खिलाड़ियों को इस स...