चाईबासा, सितम्बर 16 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में सोमवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव ने की। इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बैठक में एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के पांच प्रखंडों में कुल 233 मतदान केंद्र हैं, जिनमें से 17 केंद्र ऐसे हैं जहां 1200 से अधिक मतदाता दर्ज हैं। सुचारू मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों का पुनर्गठन किया जाएगा। कुछ केंद्रों का विभाजन कर नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, वहीं कुछ मतदाताओं को समीपवर्ती केंद्रों में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचने के लिए दो क...