चाईबासा, दिसम्बर 15 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कादोकोड़ा गांव में रविवार की सुबह ट्रैक्टर ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कादोकोड़ा कुलसाही निवासी हरिओम नायक (18) के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 7:30 बजे हरिओम घर के पास धूप सेंक रहा था। इसी दौरान एक ट्रैक्टर पीछे की ओर बैक करते हुए आया और युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि हरिओम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने जगन्नाथपुर थाना को दी। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर उसी गांव के बाबाजी प्रधान का है। इधर, घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतक हरि...