चाईबासा, जुलाई 8 -- चाईबासा, संवाददाता। पश्चिमी सिंहभूम जिला के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की आधारभूत संरचना की उपलब्धता के लिए उपायुक्त चंदन कुमार के निर्देशन में जगन्नाथपुर, नोवामुंडी, सोनुवा एवं गोईलकेरा अंचल क्षेत्र में उप स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग- झारखंड को निःशुल्क भूमि का हस्तांतरण किया गया है। उक्त हस्तांतरण की प्रक्रिया वर्तमान में अपर सचिव, राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग- झारखंड के अधिसूचना में झारखंड सरकार के विभिन्न विभागों तथा विभिन्न संस्था एवं उपक्रम को अंतर्विभागीय नि:शुल्क भू-हस्तांतरण से संबंधित सभी मामलों के निस्तार की शक्ति जिला के उपायुक्त को प्रत्यायोजित है, के आलोक में किया गया है। निःशुल्क भूमि हस्तांतरण से संबंधित, भूमि का विवरण इस प...