घाटशिला, अक्टूबर 6 -- धालभूमगढ़। धालभूमगढ़ नरसिंहगढ़ सार्वजनिक दुर्गा पूजा मंदिर के प्रांगण में आगामी 27 अक्तूबर को नरसिंहगढ़ में होने वाली सार्वजनिक जगाधत्री पूजा के सफल संचालन हेतु कोकपड़ा नरसिंहगढ़ के ग्राम प्रधान वासुदेव सिंह के अध्यक्षता में एक बैठक रविवार को की गई। बैठक में कार्यकारी समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। साथ ही इस वर्ष जगधात्री पूजा को धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। उपस्थित सदस्यों ने अपनी सहमति से पूर्व पंचायत समिति सदस्य रतना मिश्रा को अध्यक्ष तथा अंजय अग्रवाल को उपाध्यक्ष एवं नंदन नामाता को सचिव चुना गया। सह सचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष का चुनाव सदस्यों के बीच से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...