भागलपुर, सितम्बर 6 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सरोजनी पेट्रोल पंप के पास मुख्य सड़क पर एक टैंकर के धक्के से दो लोग घायल हो गए। घटना शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे की है। घायल की पहचान जगदीशपुर के मनोहर कुमार (15) और वीरेन्द्र कुमार (48) के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएससी जगदीशपुर में भर्ती कराया। उधर, घटना में शामिल टैंकर को जब्त कर लिया गया। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया कि दुर्घटना में शामिल गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...