आरा, अगस्त 26 -- जगदीशपुर, निज संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों की स्थिति अपडेट करने को लेकर मंगलवार को निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी सह एसडीएम संजीत कुमार ने सेक्टर पदाधिकारियों के संग बैठक कर कई टिप्स संग टास्क सौंपा। मतदान केंद्रों पर आधारभूत संरचना व सुविधा बहाल कराने के साथ भौगोलिक, सामाजिक एवं संवेदनशील परिस्थितियों की पूरी जानकारी की रिपोर्ट करने को कहा। सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में भेद्य निर्वाचकों एवं भेद्य मतदान केंद्रों की सूची शीघ्र तैयार करें ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न न हो। इसके साथ ही उन्हें यह भी जांचने का निर्देश दिया गया कि संबंधित बूथ पर एएमएफ यानी आधारभूत मूल संरचना जैसे भवन, पानी, बिजली, शौचालय और रैम्प की व्यवस्था है या नहीं, ...