आरा, जनवरी 28 -- -जनप्रतिनिधियों का कड़ा रुख : बैठक से गायब अफसरों पर कार्रवाई की तैयारी -विकास योजनाओं को तेज करने का लिया निर्णय जगदीशपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय में आयोजित पंचायत समिति की बैठक काफी हंगामेदार रही। बैठक में जन सरोकारों और विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों की कार्यशैली पर तीखे सवाल उठाए। शुरुआत में ही लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, लघु सिंचाई और स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर गंभीर आपत्ति जताई गई। विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा और प्रखंड प्रमुख सबिता देवी ने सदस्यों की मांग पर सख्त रुख अपनाते हुए इन अधिकारियों के विरुद्ध डीएम को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। बैठक में बिचला जंगल महाल की पंचायत समिति सदस्य ज्योति कुमारी, हरिगांव के पंचायत समिति सदस्य ने जन वितरण प्रणाल...