आरा, जनवरी 13 -- -एनएच 319 की मरम्मत के नाम पर अव्यवस्था से बढ़ी परेशानी -जर्जर ओवरब्रिज पर नो इंट्री से सर्विस रोड पर बढ़ा ट्रैफिक का दबाव -पूर्व विधायक ने डीएम-एसपी से की जवाबदेही तय करने की मांग जगदीशपुर, निज संवाददाता नेशनल हाईवे 319 (आरा-मोहनियां फोरलेन) के नया टोला मोड़ स्थित जर्जर ओवरब्रिज पर मेंटेनेंस कार्य क्या शुरू हुआ, मंगलवार को पूरा इलाका ओपन एयर गैराज में तब्दील हो गया। ओवरब्रिज पर नो इंट्री लगते ही सारा बोझ सर्विस रोड पर आ गया, जिससे जगदीशपुर-मोहनियां और जगदीशपुर-आरा मार्ग पर चार घंटे से ज्यादा भीषण जाम लगा रहा। स्थिति यह रही कि नया टोला मोड़ रणक्षेत्र जैसा नजर आया। ट्रैफिक को सर्विस रोड पर क्या मोड़ा गया, पूरी व्यवस्था ताश के पत्तों की तरह ढह गई। यात्रियों, बीमारों और मालवाहक चालकों को खून के आंसू रुला दिए। जगदीशपुर के पूर...