नई दिल्ली, अगस्त 8 -- Vice President Election: जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद अब देशभर में अगले उपराष्ट्रपति के नाम पर चर्चा शुरू हो गई है। एनडीए ने जहां पीएम मोदी और सदन में नेता जेपी नड्डा को उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी सौंपी है तो विपक्ष भी संयुक्त उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है। 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इस बीच, तीन के नामांकन भी दाखिल कर दिया, लेकिन उन्हें झटका लगा है। 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' के अनुसार, जिन तीन लोगों ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था, उनके नाम- तमिलनाडु के सलेम के रहने वाले के. पद्मराजन, दिल्ली के मोती नगर निवासी जीवन कुमार मित्तल और आंध्र प्रदेश के श्रीमुखलिंगम गांव के रहने वाले नायडूगरी राजशेखर थे। हालांकि, उपराष्ट्रपति चुनाव अधिनियम की धारा 5बी की उपधारा...