भभुआ, दिसम्बर 23 -- पिकनिक मनाने और भ्रमण करने के लिए पहली जनवरी को जुटेगी युवाओं की टोली न्यू ईयर के दरवाजे पर दस्तक देते ही युवा बनाने लगे पिकनिक मनाने का प्लान (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। चैनपुर प्रखंड का जगदहवां डैम अपनी खूबसूरती और हरियाली के लिए चर्चित है। यही चीजें पर्यटकों को लुभाती है। यह पर्यटन और पिकनिक स्पॉट जिला मुख्यालय भभुआ से लगभग 22 किमी दूर चैनपुर प्रखंड में कैमूर पहाड़ी की गोद में बसा हुआ है। नपुर के कल्याणीपुर गांव के पास कोहिरा नदी पर सिंचाई विभाग द्वारा छह दशक पहले इसका निर्माण कराया गया था। यह डैम चारों तरफ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है। यह डैम अपनी खूबसूरती के दम पर सैलानियों को आकर्षित करता है। नए साल पर यहां दूर-दराज से लोग पिकनिक मनाने आते हैं। यहां की हरियाली, झरना, नदी और पहाड़ियों की गोद मे बसा यह डै...