हरिद्वार, दिसम्बर 18 -- जगजीतपुर स्थित गणपति धाम फेस-3 में पाइपलाइन फटने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से यह लाइन क्षतिग्रस्त है, जिससे घरों में आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है, लेकिन जिम्मेदार विभाग सुनवाई नहीं कर रहा है। शिव नारायण सिंह, विनोद बृजवासी, संजय अग्रवाल, रजनीश चौहान, अनीश राय, शशिकांत धीमान, सोमवार सैनी, सुरेश यादव, सुनील सैनी और विनय त्रिपाठी ने बताया कि पिछले 15 दिनों से इस गली में सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। इसी दौरान तीन दिन पहले पेयजल लाइन टूट गई। पानी के रिसाव से मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है। अफसरों को कई बार सूचना देने के बावजूद समाधान नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...