हरिद्वार, सितम्बर 17 -- हरिद्वार, संवाददाता। जगजीतपुर के ओम शांति विहार कॉलोनी में मंगलवार देररात अचानक सात हाथियों का झुंड घुस आया। इससे लोगों में अफरातफरी फैल गई। लोगों ने अपनी छतों पर चढ़कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान हाथियों ने कॉलोनी की दीवार क्षतिग्रस्त कर दी। इस दौरान हाथियों के पीछे कई युवक बाइकों पर सवार होकर पीछा करते नजर आए, जो अपनी जान जोखिम में डालकर मौके पर भीड़ बढ़ा रहे थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाथियों की आवाजाही रोकने और सुरक्षा इंतजाम बढ़ाने की मांग की है। क्षेत्रीय निवासी नागेंद्र सक्सेना ने बताया कि हाथियों का यह झुंड लगातार कालोनी से गुजरता है। उन्होंने कहा कि हाथियों के पीछे बाइक लेकर हॉर्न बजाने वाले युवकों की टोली के कारण जानवर किसी पर हमला कर सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...