भभुआ, जनवरी 21 -- अनुसंधान लंबित रखने वाले 60 पुलिस अफसरों से एसडीपीओ कर चुके हैं जवाबतलब, एक सप्ताह में मांगा गया है जवाब एसपी ने दिया 300 दिन से अधिक लंबित मुकदमों के शीध्र निष्पादन का निर्देश लूट, हत्या, चोरी, डकैती, फिरारी, गुंडा पंजी अपडेट नहीं रखने वाले भी नपेंगे (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई आपराधिक वारदातों के जख्म प्रतिवेदन मिलने में देर होने से पुलिस का अनुसंधान प्रभावित होता है। कैमूर जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग से जख्म प्रतिवेदन विलम्ब से मिलने, विभिन्न थाना में विधि व्यवस्था का संधारण करने, साक्ष्य संकलन करने सहित कई कारणों से मुकदमों का अनुसंधान प्रभावित होता है। उनका यह भी कहना था कि जिले के विभिन्न थानों द्...