भीलवाड़ा, नवम्बर 28 -- मतदाता सूची संशोधन अभियान को लेकर देश भर में भले ही शोर मचाया जा रहा हो, लेकिन एक मां-बेटे के लिए यह अभियान वरदान साबित हुई। राजस्थान के भीलवाड़ा का एक मामला सामने आया है जहां SIR सत्यापन अभियान ने 45 साल से लापता एक आदमी को उसकी मां और परिवार से मिलाने में मदद की। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक मां को एसआईआर अभियान के ज़रिए अपना खोया हुआ बेटा मिल गया। मामला राजस्थान के आसींद तालुका के सूरज गांव का है। यहां से 45 साल पहले लापता हुए एक लड़के का पता 1300 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़ में चला। 1980 में अपने घर से लापता हो गए उदय सिंह मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया के जरिए बुधवार शाम को अपने गांव लौट आए। परिवार ने अपने लापता बेटे की तलाश में लगभग तीन दशक बिता दिए थे। जब उदय सिंह वापस आए तो वह पल ...