मुंगेर, जून 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर जमुई मुख्य मार्ग के बनहरा चौक के समीप बुधवार को अनाज लदे मालवाहक वाहन और बाइक के आमने-सामने की टक्कर में गंभीर रूप से जख्मी 21 वर्षीय युवक प्रीतम कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्रीतम कुमार नजरी गांव निवासी कृष्ण पासवान का पुत्र था। प्रीतम को जख्मी अवस्था में मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे निजी चिकित्सक के नर्सिंग होम में शिफ्ट कर दिया गया था। निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान जख्मी युवक ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद उसके शव को नजरी गांव स्थित घर लाया गया। जहां गुरुवार को उसके शव का दाह संस्कार कर दिया गया। मृतक के पिता कृष्ण पासवान और मां का रो रोकर बुरा हाल है। होने वाली थी शादी, परिजनों में मातम इस घटना के बाद मृतक के पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता ...