मधुबनी, जनवरी 25 -- लौकही। खुटौना थाना के बाघा कुशमार गांव के गोली से जख्मी युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को गांव के निकट एसएच 51 सड़क को जाम कर विरोध जताया। बतादें कि शनिवार को मृतक मो. मन्नान मधुबनी से इंटर परीक्षा के लिए डेरा खोजकर अपने घर वापस आ रहा था। कुशमार चौक और बाघा रन के बीच कचरा भवन के पास उसपर अपराधियों ने गोली चला दी। गोली उसके पेट में लग गई। उसे इलाज के लिए खुटौना सीएचसी लाया,जहां से प्राथिमक उपचार के बाद डीएमसीएच भेजा गया। परिजनों के अनुसार जख्मी युवक दरभंगा पहुंचते हीं दम तोड़ दिया। घटना की सूचना गांव पहुंची। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को अनियंत्रित होते देख आन्दोलन स्थल पर खुटौना के अलावे लौकही,लौकहा,ललमनिया,फुलपरास और मधुबनी से बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची। ...