लखीमपुरखीरी, जून 15 -- सिंगाही थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी पचास वर्षीय अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसे खेत के किनारे लगे धारदार तारों से जख्मी बताया गया था। हालांकि उसके पेट में किसी धारदार औजार का जख्म होने तथा लोगों के शक जताने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शुक्रवार रात सिंगाही थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव के 50 वर्षीय चौधरी की उसके घर में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। चौधरी की पत्नी के मुताबिक वह 12 जून की शाम शराब पीकर गांव के पास खेत पर गया था। वहां गिरने से खेत में लगे धारदार तारों से वह घायल हो गया। लोगों के मुताबिक बुधवार रात चौधरी और उसकी पत्नी में किसी बात पर झगड़ा हुआ था। उसके बाद साइकिल से निकला चौधरी धारदार तारों पर जाकर गिर गया। इससे उसके शरीर में तार घुस गए और उसे गंभीर चोटें आईं। घरवालों ने ग...