भागलपुर, जुलाई 16 -- प्रखंड क्षेत्र के सबौर पावर गेट से क्षेत्र को मिलने वाली बिजली आपूर्ति लगभग 10 घंटे तक बंद हो गई। झुरखरिया में 33 केवी के जंपर कटने और अन्य जगहों पर तार टूट कर गिर जाने के बाद आपूर्ति ठप हो गई। क्षेत्र के सबौर नपं सहित अन्य पंचायत के गांवों में बिजली पूरी तरह बंद थी। बताया जा रहा है कि सोमवार की रात लगभग एक बजे के बाद बिजली कटी थी, जो मंगलवार की सुबह ठीक करने के बाद चालू हुई। सबौर प्रखंड क्षेत्र के विद्युत कनिय अभियंता दीपक कुमार राही ने कहा कि जंफर कटने और तार टूट जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद थी। क्षेत्र में आपूर्ति बहाल कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...