वॉशिंगटन, अगस्त 18 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बातचीत के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा इशारा दिया। उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जंग जल्दी खत्म होगी। ट्रंप ने कहा कि यह युद्ध जरूर खत्म होगा। लेकिन कब खत्म होगा, यह नहीं बता सकता। उन्होंने कहा कि जेलेंस्की भी इसे खत्म करना चाहते हैं। पुतिन भी इसे बंद करना चाहते हैं। पूरी दुनिया इससे उकता गई है। ट्रंप ने कहा कि वह 'व्हाइट हाउस' में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात के बाद पुतिन से बात करेंगे। वहीं, जेलेंस्की ने संकेत दिया कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप और पुतिन के साथ त्रिपक्षीय बैठक के लिए तैयार हैं।जेलेंस्की ने भी दिया संकेतट्रंप ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी और कहा था कि अब यह जिम्मेदारी जेलेंस्की पर है कि वह उन...