सिमडेगा, सितम्बर 17 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के बीरू पंडरीपानी गांव में प्रवीण बाड़ा के अध्यक्षता में सामूहिक पौधरोपण किया गया। मौके पर मुख्य रुप से झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन के सदर प्रखंड प्रभारी अमृत डांग उपस्थित थे। उन्होंने ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत सामुदायिक वन संसाधन का उपभोग और प्रबंधन के अधिकार ग्रामसभा को प्राप्त है। वर्तमान में जंगल को प्रबंधन करना हमें अति आवश्यक है, क्योंकि हमारे जीवन में जंगल बहुत महत्वपूर्ण एवं उपयोगी है। जंगल हमारी जीविका और संस्कृति है। जंगल हमारे पर्यावरण नियंत्रण में भी सहयोगी है। मौके पर मरकुस कुजूर, अब्राहम केरकेट्टा, प्रेमलिना आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...