कोटद्वार, दिसम्बर 18 -- भाबर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-33 हल्दूखाता मल्ला में मालन नदी व कोटद्वार रेंज के जंगल से सटी आबादी क्षेत्र में एलटी लाइन नहीं होने के कारण कई जगहों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी हैं। हालत यह है कि मार्ग पर अंधेरा पसरने से जंगली जानवरों के हमले का खतरा बना हुआ है। क्षेत्रवासी लगातार स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग करते आ रहे हैं। भाबर क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर-33 हल्दूखाता मल्ला वार्ड लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के जंगल से सटा हुआ है। यहां पूरब दिशा में में जहां मालन नदी है। वहीं, दक्षिण दिशा में बिजनौर वन प्रभाग के जंगल से सटा हुआ है। वार्ड के जंगल से सटे इलाके में सुरक्षा दीवार नहीं होने से हाथी, गुलदार समेत अन्य जंगली जानवरों की धमक बनी रहती है। गुरूवार को पूर्व प्रधान दीपा देवी ने बताया कि लैंसडौन वन प...