कानपुर, सितम्बर 18 -- चकेरी। अहिरवां में एक युवक ने आरोप लगाया है कि दो आरोपितों ने अपने साथियों संग मिलकर पीड़ित को चोर-चोर कहकर पीटा। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया। चकेरी के मन्ना मढ़ैया निवासी कमल गौतम के अनुसार, 15 सितंबर की सुबह वह जंगल से शौचकर वापस घर लौट रहा था। तभी रास्ते में सैनिक नगर निवासी यश ठाकुर, शिव कुमार ने पांच अज्ञात साथियों के साथ मिलकर कमल को रोक लिया। फिर आरोपितों ने चोर-चोर शोर मचाते हुए उसे पीटा। तभी कमल के कुछ इलाके के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...