बगहा, जनवरी 22 -- वाल्मीकि नगर। थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव निवासी बसंती देवी के पति प्रेम कुशवाहा जंगल के रास्ते भैंस लेकर नेपाल जाने के क्रम में लापता हो गए है। बसंती ने एफआईआर दर्ज करायी है। उसमें बताया है कि उसके पति मवेशियों का खरीद बिक्री करते है।इसी क्रम में सोमवार की देर शाम पति का छोटा भाई छोटेलाल कुशवाहा, दोस्त बुद्धई मियां,दिलीप धांगर और साहेब कुशवाहा के साथ एक भैंस को लेकर वीटीआर के चुलभट्टा जंगल कक्ष संख्या एम 29 के रास्ते गंडक नदी होकर नेपाल लेकर जा रहे थे। उसी दौरान नाइट पेट्रोलिंग को देख सभी लोग भैंस को छोड़ कर भागने लगे। सब लोग अपने-अपने घर आ गए।परन्तु मेरा पति घर नहीं पहुंचे।0इन बातों को बुद्धई के द्वारा मुझे बताया गया।बगल में नदी है। जिसमें मुझे शक है कि कहीं वो डूब तो नहीं गए।क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता। थानाध्यक्ष...