सिमडेगा, मई 28 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के आवराजोर भदरा जंगल से पुलिस ने मंगलवार को एक युवती का शव बरामद किया है। थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा जंगल में एक शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना के आलोक में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनखत नहीं हो सकी थी। इधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस आसपास के गांवो में जाकर मृतका की पहचान में जुट गई है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...