संभल, जून 6 -- थाना क्षेत्र के नगला अजमेरी गांव में एक 18 वर्षीय युवक का शव जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की, जिस पर पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, मृतक देवी दास पुत्र सोहरन सिंह बीती रात खेत की रखवाली के लिए घर से निकला था। सुबह करीब 5 बजे गांव की कुछ महिलाओं ने जंगल की ओर जाते समय पेड़ पर युवक का शव लटका देखा। शोर मचने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजनों ने शुरू में बिना पुलिस को सूचना दिए अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी थी, लेकिन जब मृतक के शरीर-विशेषकर गुप्तांगों पर...