महाराजगंज, जून 1 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा सेंक्चुरी के संरक्षित वन क्षेत्र में आग जलाकर भोजन बनाने की पार्टी सिन्दुरिया के चार दोस्तों को भारी पड़ गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। 80 हजार रुपया जुर्माना भरने के बाद चारों दोस्तों को वन विभाग की टीम हिदायत देकर छोड़ी कि वह कभी भी जंगल में आग नहीं जलाएंगे। सिन्दुरिया व पकड़ियार बुजुर्ग गांव के छह युवक पार्टी मनाने के लिए उत्तरी चौक रेंज के जंगल में पहुंचे थे। वहां प्यास नदी के पुल के पास चारों दोस्त मछली व अन्य भोजन बनाने में जुट गए। उसी दौरान किसी ने जंगल में आग लगाकर भोजन बनाने की जानकारी वन विभाग को दे दी। थोड़ी ही देर में उत्तरी चौक रेंज के वनकर्मी मौके पर पहुंचे। तीन युवक फरार हो गए। तीन को मौके से ही वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर ...