बिजनौर, जनवरी 24 -- रावटी के जंगल में शुक्रवार देर रात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शनिवार सुबह लोगों पुलिस को सूचना दी गई। शव की पहचान कमित पुत्र पप्पू उर्फ राजेंद्र निवासी अकौंधा थाना चांदपुर के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोटों के निशान नहीं मिले। मृतक शराब पीने का आदी था। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अत्यधिक शराब का सेवन करने के कारण जंगल में गिरने व ठंड में पड़े होने के कारण मौत हो गई। कमित की शादी जोगी औंधा के थाना क्षेत्र के कोमन सिंह की पुत्री राशी उर्फ राखी से हुई थी। उसकी पत्नी अपने पति से शराब पीने से नाराज होकर मायके रह रही थी। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में कोई कार्यवाही नहीं करने को कहा। प्रभारी निरीक्षक जय भगवान यादव का कहना है कि परिजनों द्वारा कोई भी का...