मिर्जापुर, दिसम्बर 17 -- अहरौरा। स्थानीय थाना क्षेत्र के बैजू बाबा आश्रम के पास जंगल में छुपे दो इनामी पशु तस्कर को पुलिस ने मंगलवार धर दबोचा। दोनों 20-20 हजार रुपए के इनामी है। रविवार मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से पकड़ा गया था। अहरौरा के बैजू बाबा तपस्थली जाने वाले मार्ग के दक्षिण जंगल में (भल्दरिया) हिनौता छातो गांव के पास रविवार की रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में एक पशु तस्कर संदीप उर्फ मुन्ना राय पकड़ा गया था। उसके पैर में गोली लगी थी। जबकि अन्य पशु तस्कर मौका पाकर भाग निकले थे। पुलिस ने कुल 21 मवेशी बरामद किए थे। जो जंगल के रास्ते चंदौली होते हुए बिहार लेकर जा रहे थे। एसएसपी सोमेन बर्मा ने फरार तस्कर चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के भोजपुर पड़ाव निवासी मुनेश्वर विश्वकर्मा और अहरौरा के सरिया गांव निवास...