बगहा, मई 30 -- बेतिया, हमारे संवाददाता। लगभग 900 वर्ग किमी में फैले वाल्मीकि प्रोजेक्ट टाइगर का वन क्षेत्र इन दिनों बाघों की बढ़ती संख्या के कारण 'टेरिटोरियल कनफलिक्ट अर्थात क्षेत्र संघर्ष का उदाहरण साबित हो रहा है। एक माह के अंदर आपसी भिडंत में एक नर व एक मादा बाघ की मौत हो गयी। दो राष्ट्रीय पशुओं की मौत से वीटीआर के वन अधिकारी आहत है। बढ़ती संख्या और कम होता कोर एरिया संभवत: इस संघर्ष का कारण बन रहा है। गुरुवार को वीटीआर के डिवीजन वन के एस 56 कंपार्टमेंट के पास गुरुवार को दो नर बाघों की आपसी भिडंत में एक नर बाघ की मौत हो गयी। इसके पूर्व हरनाटंड के नौरंगिया दोन में भी आपसी वर्चस्व की लड़ाई में एक बाघिन की मौत हो गयी थी जिसकी उम्र चार साल थी। इन दोनों स्थान से मृत पाए गए बाघ व बाघिन दोनों बुरी तरह से जख्मी पाए गए। वीटीआर के निदेशक सह संरक...